कोरोना वायरस जैसी महामारी के चलते कुछ कंपनियां कर रही हैं अपनी मनमानी और झेल रहे हैं वर्कर परेशानी :-विशाल गुलाटी

नई दिल्ली कोरोना वायरस जैसी महामारी के चलते जहां देश भर में दहशत का माहौल बना हुआ है वही कुछ कंपनियां अपने वर्करों को तंग परेशान करने में लगी है जो कि वह उनको सैलरी नहीं दे रही और इस समय उनका साथ भी नहीं दिया जा रहा यह बात हिंदू राष्ट्र सेना के उपाध्यक्ष विशाल गुलाटी ने प्रेस नोट जारी करते हुए कही उन्होंने कहा कि कोई भी लेबर किसी भी कंपनी का इस तरह का किसी भी समस्या मैं है तो वह हमसे संपर्क करें हम यह कदापि नहीं बर्दाश्त करेंगे कि किसी मजदूर के साथ कोई बी नाइंसाफी हो और हम हमारी संगठन उस मजदूर के साथ हमेशा खड़ेगी और उसे इंसाफ दिलाएगी