September 24, 2023

सफाई कर्मियों की ओर से कर्फ्यू लॉक डाउन में दी जा रही सेवाएं सहारनीय :-शंकर यादव

0

पंजाब अप न्यूज ब्यूरो:आज मोगा के स्थानीय ग्रीन पार्क में एक नूर सेवा वेलफेयर सोसाइटी रजि: मोगा पंजाब टीम ने पंजाब अध्यक्ष शंकर यादव की अध्यक्षता में सफाई कर्मियों को सम्मानित कर उनका हौसला अफजाई किया, इस मौके पर रीमा रानी ,महेंद्र सिंह ,रवि कुमार ,जितेन अरोड़ा, भव्य अरोड़ा, टीम के सभी सदस्य उपस्थित हुए पत्रकारों को जानकारी देते हुए पंजाब अध्यक्ष शंकर यादव ने बताया कि हमारे मोगा शहर में पिछले दिनों 4 करोना के पॉजिटिव पाए गए थे, जो कि वह अब बिल्कुल ठीक है। उन चारों की रिपोर्ट नेगेटिव पाई गई है।जिससे यह खबर सुनकर मोगा शहर के वासियों को राहत मिली है। और इसका सबसे बड़ा श्रेय, पुलिस प्रशासन ,डॉक्टरों, सफाई कर्मियों, पत्रकारों, और सामाजिक संस्थाओं नर्सिंग स्टाफ, को जाता है। क्योंकि इस संकट की घड़ी में यह सब अपनी जान की परवाह ना करते हुए करोना योद्धा बनकर इस खतरनाक बीमारी से लड़ रहे हैं। इसी कड़ी के तहत हमारी सोसायटी की ओर से आज सफाई कर्मियों को फूलों का हार पा कर सम्मानित किया गया,उनकी हौसला अफजाई की गई इस मौके पर सफाई सैनिकों के प्रधान, संपतराम मेट, अशोक कुमार मेट,ने पंजाब अध्यक्ष शंकर यादव और सोसाइटी के सभी सदस्यों का धन्यवाद करते हुए कहा कि सोसायटी के कार्य बहुत ही प्रशंसा योग्य है और ऐसे लोगों की वजह से हमारे हौसले बढ़ते हैं और हम अपने कार्य में डटे रहते हैं । इस मौके पर टीम के सभी सदस्य उपस्थित थे

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *