महावीर सैना पंजाब के वाइस प्रधान अर्जुन कुमार व सोनू सचदेवा जिला प्रधान आधस युथ विग मोगा को किया सम्मानित

0

शकंर यादव, आज मोगा : मुहला सोढी नगर के रहने वाले निवासियों ने समाज सेवी नेता अर्जुन कुमार जी जो महावीर सेना पंजाब संगठन में वाइस प्रधान बनने पर और साथ ही सोनू सचदेवा जिला प्रधान आदि धर्म समाज युथ विंग मोगा जी जिसमें समाज प्रति किए गए कार्यो जेसे कोरोना वायरस 19 संकट की महामारी में लगे लाकडाऊन व कर्फ्यू में जरूरतमंद परिवारों को राशन सामग्री और बना बनाया खाना वितरित करते हैं जिसमें हजारों लोगों को खाना खिलाने की जिम्मेदारी ली है जिस को देख कर ही हमारा फर्ज बनता है की ऐसे समाज सेवीयो का मान सम्मान किया जाएं और अंत में सुनीता रानी प्रधान महिला विंग , इनदू रानी सैकटरी आधस महिला विंग मोगा और मुहला सोढी नगर के निवासियों ने महावीर सेना पंजाब के वाइस प्रधान अर्जुन कुमार और सोनू सचदेवा जिला प्रधान आधस युथ विंग मोगा को डा भीम राव अम्बेडकर जी का स्वरूप देकर सम्मानित किया गया और अंत में बोलते हुए अर्जुन कुमार वाइस प्रधान महावीर सेना पंजाब संगठन और सोनू सचदेवा जिला प्रधान आदि धर्म समाज युथ विंग मोगा ने कहा कि जो मान सम्मान आज हमे दिया है उसको कभी भुला नहीं पाएगे और इस मुश्किल घड़ी में हम गरीब और जरूरतमंद परिवारों की सहायता करेंगे इस अवसर पर हाजिर हुए सुनीता रानी प्रधान महिला विंग मोगा व इनदू रानी सैकटरी आधस महिला विंग मोगा , रामकरिशन , सता सिंह , राजु , बुटा सिंह , गगन कुमार , प्रीया रानी , राजा राम , मंजू रानी , के इलावा भी हाजिर थे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed