आधस ने किया धर्म रक्षा सेवा मंच के अहुदेदारो को सम्मानित,बेसहारा पशुओं को एक महीना पाॅच दिन से हरे चारे की सेवा कर रही हैं धर्म रक्षा सेवा मंच :- सोनू अरोड़ा

0

शंकर यादव , मोगा :आज को आदि धर्म समाज (रजि:) भारत जिला मोगा के प्रधान अर्जुन कुमार व विशव हिन्दू शक्ति के शहरी प्रधान सुरेंद्र कुमार शर्मा व सत गुरु भगत कबीर वैलफेयर सोसायटी मोगा के जिला प्रधान मगत राम इंदोरा व चेयरमैन सुनील खन्ना व भारतीय रैगर महासभा के प्रदेश अध्यक्ष खेमचंद जी की अगुवाई में एक सम्मान समारोह का आयोजन वाल्मीकि कालोनी वार्ड नं 36 में किया गया जिसमें पत्रकारों को जानकारी देते हुए कहा कि कोरोना वायरस 19 संकट के चलते हुए भारत व पंजाब में जहा देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के आदेशों पर पंजाब में लाकडाऊन व कर्फ्यू लगा हुआ है जिसमें पुरा भारत व पंजाब बंद है और कोरोना वायरस 19 महामारी में सड़कों पर और मुहलो में घुम रही बैसहारा पशुओं को भुखा देख कर आगे आइ मोगा शहर की समाज सेवी संस्था धर्म रक्षा सेवा मंच पंजाब के प्रधान संजीव अरोड़ा व जिला प्रधान सोनू अरोड़ा व वाइस प्रधान राहुल मितल जी की ओर से बैसहारा पशुओं के लिए चल रही मोगा शहर में हरे चारे की कि सेवा जो सराहनीय योग कदम है जिसमें धर्म रक्षा सेवा मंच पंजाब के अहुदेदार बैसहारा पशुओं के मसिहा बनकर लिकले है और शहर में जगह-जगह पर खड़े बैसहारा पशुओं को छोट हाथी के जरिए हरा चारा डाल कर भुखे पशुओं को खान पान पहुंचा रहे हैं जिसमें हमारा भी फर्ज बनता है की जो किसी भी तरह के समाज भलाई के काम को समाज प्रति निभा रहे है उनका मान सम्मान करना हमारा फर्ज बनता है कि सभी संस्थाओं को सम्मानित किया जाएं जिसमें रोजना की तरह आज भी वाल्मीकि कालोनी वार्ड नं 36 में 20 के करीब बैसहारा पशुओं को हरा चारा डालने के बाद आदि धर्म समाज (रजि:) भारत जिला मोगा के प्रधान अर्जुन कुमार व विशव हिन्दू शक्ति के शहरी प्रधान सुरेंद्र कुमार शर्मा व सत गुरु भगत कबीर वैलफेयर सोसायटी मोगा के जिला प्रधान मगत राम इंदोरा व चेयरमैन सुनील खन्ना व भारतीय रैगर महासभा के प्रदेश अध्यक्ष खेमचंद जी की अगुवाई में सिरोपा पाकर सम्मानित किया गया अंत में धर्म रक्षा सेवा मंच पंजाब के प्रधान संजीव अरोड़ा व जिला प्रधान सोनू अरोड़ा व वाइस प्रधान राहुल मितल जी ने कहा कि मोगा शहर निवासियों के सहयोग से चल रहा बैसहारा पशुओं के लिए हरे चारे की सेवा में बढ़ चढ़ कर लोग सहयोग कर रहे हैं ताकि सड़कों पर घुम रही बैसहारा पशुओं को भी खान पान समय सीर मिलता रहेगा और आज जो मान सम्मान वाल्मीकि समाज की समाज सेवी संस्थाओं के नेताओं ने किया है उनका दिल की गहराइयों से और धर्म रक्षा सेवा मंच की पुरी टीम की ओर से बहुत बहुत धन्यवाद करते हैं और अंत में धर्म रक्षा सेवा मंच पंजाब के प्रधान संजीव अरोड़ा व जिला प्रधान सोनू अरोड़ा व वाइस प्रधान राहुल मितल जी ने लोगों को अपील की है कि आप अपने परिवार सहित घर में रहे स्वास्थ्य रहे और सरकार के आदेशों का पालन करे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed