डिस्ट्रिक्ट युथ कांग्रेस के प्रधान ने ड्यूटी पे तैनात मुलाजमो को कीया सम्मानित

रामा मंडी,बलबीर बग्गा: आज हल्का तलवंडी साभो से कांग्रेस पार्टी के डिस्ट्रिक्ट युथ कांग्रेस के प्रधान लखविन्दर सिंह की तरफ से क्रोना बीमारी के अपनी ड्यूटी दे रहे कार्याकर्ताओ को हार डाल कर और प्रशंशा पत्र देकर सम्मानित कीया गया इस मौके लखविंदर सिंह की तरफ से रामा मंडी थाना के मुखी हरनेक सिंह रीफनारी चौकी इंचार्ज गोबिंद सिंह सिवल हॉस्पिटल के समूह स्टाफ हेल्प लाइन वर्कर और हेल्पलाइन वेलफेयर सोसाइटी के प्रधान बॉबी लेहरी और सहारा क्लब रामा के प्रधान रमेश कुमार को सम्मानित किया गया। इस मौके डिस्ट्रिक्ट कांग्रेस पार्टी के सभी सदस्य मौजूद थे ।