बाल्मीकि भाईचारे ने किया प्रशासनिक अधिकारियों व् पत्रकारों को सम्मानित

एसडीएम हिमाँशु जैन,प्रशासनिक अधिकारों व् पत्रकारों को सम्मानित करते हुए बाल्मीकि भाईचारे के लोग।
पंजाब अप न्यूज़ ब्यूरो :पुरे देश में कोरोना का कहर जारी है। इस लिए हर प्रशासनिक अधिकारी व् पत्रकार अपनी अपनी जुमेवारी बडी ही सुरक्षा के साथ निभा रहा है । आज स्थानीय शहर के वार्ड नंबर 3 में बाल्मीकि भाईचारे की और से पत्रकारों, पुलिस मुलाजमो,डॉक्टरों,सफाई सेवको,हेल्थ मुलाजमो को सम्मानित किया गया। इस मौके एसडीएम खरड हिमाँशु जैन विशेष तोर पर कुराली पहुंचे जिन्होंने डिस्टेंस का पालन करते हुए सिर्फ बाल्मीकि भाई चारे के चंद लोगो से बिना भीड के सभी का सम्मान करवाया। इस मौके उन्होंने प्रशंसा पत्र भी दिए एसडीएम खरड ने बोलते हुए कहा कि जहां इस लडार्ई में हर वयक्ति अपना योगदान घरो में रहकर दे रहा है वही प्रशासन के इलावा पत्रकार लोगो को खबरे घरो तक पहंचा लोगो को बाहर के हालातो के बारे में बता रहे है। उन्हें कहा कि इस लडार्ई में सब को सरकार के आदेश मान एक जुट होकर घरो में रहकर लडना होगा । इस मौके बाल्मीकि भाई चारे से एससी विंग कांग्रेस के प्रदेश सचिव राजपाल बेगडा ने पंजाब सरकार कि प्रशंसा करते हुए कहा कि पंजाब सरकार ने समय पर रहते हुए कर्फ्यू का एलान किया जिसकारण पंजाब में आज स्थित काफी हद तक ठीक है। उन्होंने एसडीएम खरड हिमांशु जैन का विशेष तोर पर धन्यवाद करते हुए कहा कि पुरे बाल्मीकि भाई चारे को गर्व है कि हिमांशु जैन जैसे सूझवान नौजवान एसडीएम लोगो के बीच जाकर उनकी समस्या सुन हल निकालते है। इस मौके बाल्मीकि भाईचारे की और से ईओ वरिंदर जैन,एसएमओ भूपिंदर सिंह,कुराली माजरा प्रेस क्लब के प्रधान हरजिंदर सिंह भंगू व् उनके साथी पत्रकारों के इलावा पुलिस व् प्रशासन के लोगो एवम सफाई सेवको का भी सम्मान किया।
फ ोटो केप्शन ०१