कुराली में अब रोजाना इस तरीके से खुलेंगी दुकाने

ईओ वीके जैन इस बाबत जानकारी देते हुए
पंजाब अप न्यूज ब्यूरो: कुराली में बीते दिन से दुकानों को सुबह 7 बजे से लेकर 11 बजे तक खोलने के आदेश प्रशासन की और से जारी किये गए थे पर बीते दिन बाजार में काफी भीड देखने को मिली आज नगर कौंसिल कुराली के कार्यकारी अफसर ने बताया कि अब दुकानों को खोलने के लिए नए नियम बनाये गए है दवाई,राशन,फूड,सब्जी खेतीबाडी की दुकाने हर रोज सुबह 7 बजे से 11 बजे तक खुलेंगी बाकि सभी दुकानों पर अब 1 व् 2 नंबर लगा दिए गए है 1 नंबर की दुकान सोमवार,बुधवार, और शुक्रवार खुलेगी और जिस दुकान पर 2 नंबर लगाया गया है वह दुकान मंगलवार,वीरवार और शनिवार को खुलेगी रविवार को बाजार पूरी तरह से बंद किया गया है उन्हें बताया कि इस से अब एक दुकान खुलेगी तो उसकी साथ वाली दुकान बंद रहेगी जिस से डिस्टेंस मैंटेन रहेगा ।