महावीर सेना युवा मोर्चा पंजाब ने किया एसएसपी हरमनवीर सिंह गिल व डीएसपी सुखविंदर सिंह काे सम्मानित काेराेना वायरस 19 महामारी संकट के दाेैरान लाकडाउन व कर्फ्यू में पंजाब पुलीस के अधिकारी कर रहे है 24 घंटे ढियूटी :- गुरमीत सिंह मीत

0

मोगा शंकर यादव ,आज दिनांक 9-5-2020 काे महावीर सेना पंजाब संगठन के पंजाब प्रधान कुलवंत सिंह भाई का केरा के आदेशों पर आज सुबह 9-00 बजे से शाम 5-00 बजे तक मे पंजाब पुलीस के अधिकारीयाे काे महावीर सेना युवा मोर्चा पंजाब के प्रधान गुरमीत सिंह मीत घाेलीया खुर्द और महावीर सेना पंजाब संगठन के वाइस प्रधान अर्जुन कुमार जी ने प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित करने की मुहिम चलाई है जिस मे पत्रकाराे काे जानकारी देते हुए महावीर सेना युवा मोर्चा पंजाब के प्रधान गुरमीत सिंह मीत घाेलीया खुर्द और महावीर सेना पंजाब संगठन के वाइस प्रधान अर्जुन कुमार जी ने बताया की भारत सरकार की और से भारत की सभी स्टटाे मे और पंजाब में काेराेना वायरस 19 महामारी संकट के चलते लगाए लाकडाउन व करफयू में पुरी इमानदारी से 24 घंटे कर रहे ढियूटी काे पुरी जिम्मेदारी से पंजाब पुलीस के अधिकारीयाे जिले के एसएसपी हरमनवीर सिंह गिल व डीएसपी सुखविंदर सिंह काे संगठन की ओर से प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया और अंत में यह भी कहा कि जाे जिम्मेदारी पंजाब पुलीस , सफाई कर्मचारी , डाक्टर की टीम , पत्रकार भाईचारा इस मुश्किल घडी में निभा रहे है यह सराहनीय याेग कदम है जिसमें आम आदमी की सुरक्षा को लेकर 24 घंटे कर्मचारी अपनी जिम्मेदारी बाखूबी निभा रहे है ताे हमारा भी फर्ज बनता है की इन याेधाओ का मान सम्मान करना चाहिए अंत में प्रशंसा पत्र लेते हुए मान्याेग हरमनवीर सिंह गिल व डीएसपी सुखविंदर सिंह जी ने महावीर सेना पंजाब संगठन के अहुदेदाराे का धन्यवाद करते का की भारत सरकार व पंजाब सरकार के आदेशों का पालन करें कियाे की काेराेना वायरस 19 महामारी संकट मे लाेगाे से अपील की है कि आप अपने घर पर अपने परिवार के साथ रहे और जरूरत पडने पर ही घर से बाहर निकले और दिन मे दस बार हाथ धाेए , मुह पर माकस लगाए , हाथाे मे गलावस पहने और लाेगाे से दुरी बनाई रखे और जाे मान सम्मान आज हमे महावी सेना युवा माेर्चा पंजाब संगठन के प्रधान गुरमीत सिंह मीत घाेलीया खुर्द और महावीर सेना पंजाब संगठन के पंजाब वाइस प्रधान अर्जुन कुमार ने किया है इस सब का तह दिल से धन्यवाद करते है

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed