एक नूर सेवा वेलफेयर सोसाइटी रजि: टीम ने जिला व पंजाब लेवल की कार्यशैली की भांग

पंजाब अप न्यूज़ ब्यूरो :आज मोगा की स्थानीय महावीर नगर एक नूर सेवा वेलफेयर सोसाइटी के सदस्य नंदकिशोर के घर पर अहम बैठक हुई यह बैठक में टीम के सभी सदस्य उपस्थित हुए इस बैठक में एक नूर सेवा वेलफेयर सोसायटी रजि:मोगा पंजाब टीम ने जिला व पंजाब लेवल की कार्यशैली को भांग की जिसकी जानकारी देते हुए पंजाब अध्यक्ष शंकर यादव ने कहा की आज की बैठक में सभी सदस्यों की सर्वसम्मति से बहुत अहम फैसले सोसायटी के हित के लिए गए हैं उन्होंने कहा कि हमारी सोसाइटी सिर्फ धार्मिक व सामाजिक कार्यों के लिए बनी है और इसमें कोई राजनीतिक पार्टी से कोई लेना देना नहीं है वह सिर्फ समाज सेवा के लिए हमारी सोसाइटी तत्पर है आने वाले दिनों में सोसाइटी की तरफ से बड़े स्तर पर सामाजिक व धार्मिक कार्यों की रूपरेखा तैयार की गई है इसीलिए सोसायटी के पदाधिकारियों ने यह निर्णय लिया कि वहां सोसाइटी की कार्यशैली भांग कर जल्द ही नाव नियुक्तियां लगा कर पुराने सदस्यों को उच्च स्तर पर जिम्मेदारियां सौंप कर टीम के कार्य आगे बढ़ाए जाएंगे इस मौके पर पहुंचे, प्रितपाल सिंह लक्की, रीमा रानी, एडवोकेट अजीत वर्मा, रवि कुमार, जितेन अरोड़ा, भव्य अरोड़ा, हरिलाल ,निक्का सिंह , मुख्त्यार सिंह ,नंदकिशोर टीम के सभी सदस्य