मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू को केंद्र सरकार करे सम्मानित : हिमांशु धीमान

हिमांशु धीमान।

पंजाब अप न्यूज़: पंजाब में कोरोना के कुल 1946 मामले बीते दिन तक सामने आने की पुष्टि हुई थी जिन में से 1257 वयक्तियो को बिलकुल स्वास्थ्य घोषित कर घर भेज दिया गया है । इन्ही में से श्री हजूर साहिब से वापिस पंजाब लौटे श्रद्धालुओं की गिनती भी काफी अधिक है। इस बारे में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कांग्रेस पार्टी के सीनियर वर्कर हिमांशु धीमान ने कहा कि ठीक होने वाले मरीजों की गिनती पंजाब में बढाना इसका पूरा श्रय सेहत मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू को जाता है इस लिए केंद्र सरकार को पंजाब के सेहत मंत्री को सम्मानित करना चाहिए। उन्हें कहा कि बीते दिन तक पंजाब में कुल 50,613 वयक्तियो के कोरोना की जाँच की गयी जिन में से 46,028 रिपोर्ट नेगटिव आयी और पंजाब में ठीक होने वाले मरीजों की औसत 64 प्रतिशत सामने आयी है और आज 657 मरीजों की गिनती एक्टिव रह चुकी है जब की मौत होने की प्रतिशत 1.6 प्रतिशत दर्ज की गयी है यह इस लिए हुए क्योकि पंजाब के सेहत मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू ने प्रदेश के सभी अस्पतालों पर नजर रखी हुई थी और वह खुद अस्पतालों में जाकर हालातो को अच्छा करने क लिए प्रयतन कर रहे थे उन्हें केंद्र सरकार से मांग की है कि पंजाब के सेहत मंत्री को उनकी मेहनत का इनाम पार्टी बाजी से ऊपर उठ दिया जाये तांकि और राज्यों के स्वास्थ्य मंत्री भी अपने राज्यों में प्रवंधो को और अच्छा कर सके।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *