September 23, 2023

बढ़ती गर्मी को देखते हुए सोसाइटी ने चलाया पक्षी बचाओ अभियान

0

मोगा: आज मोगा के नेचर पार्क में एक प्रमुख समाज सेवी संस्था मनुखता को समर्पित नूर सेवा वेलफेयर सोसाइटी टीम ने पक्षी बचाओ अभियान की मुहिम छेड़ी है जिसके तहत पूरे नेचर पार्क में जल के पात्र लगाए गए जिसकी जानकारी देते हुए पंजाब अध्यक्ष शंकर यादव ने बताया कि बढ़ती गर्मी को देखते हुए पशु पक्षियों के लिए पानी का इंतजाम किया गया है आज वह नेचर पार्क में 20 के तकरीबन जल पात्र लगाए गए उन्होंने बताया कि जल्द ही सोसाइटी की तरफ से 500 जल पात्र डोर टू डोर जाकर लोगों में बांटे जाएंगे और लोगों को प्रेरित किया जाएगा कि वह अपने छतों पर जीव जंतुओं के लिए पानी जरूर रखें इस मौके पर पहुंचे एडवोकेट अजीत वर्मा ,मुख्त्यार सिंह, कुमार, जितेन अरोड़ा, भव्य अरोड़ा, रीमा रानी, प्रदीप कुमार मुंडेर, प्रितपाल सिंह लकी गिल, ने लोगों से अपील की कि वह हमारी इस मुहिम के साथ जुड़े और सोसाइटी के सदस्य बनकर समाज के लिए कार्य करें क्योंकि जीवन में सेवा करनी बहुत जरूरी है मनुखता की सेवा ही परमात्मा की बंदगी है जीव जंतुओं की रक्षा करना हमारा कर्तव्य है क्योंकि यह प्राकृतिक चीजें हैं जिसको हमें बचाना है इस उपरांत शंकर यादव ने बताया कि हमारी सोसाइटी के सदस्य 24 घंटे तन देही समाजसेवी कार्यो के लिए तैयार रहते हैं और सभी सदस्यों के सहयोग से ही सामाजिक वह धार्मिक कार्य कर रहे हैं और आगे भी करते रहेंगे इस मौके पर टीम के सभी सदस्य उपस्थित थे

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *