एक नूर सेवा वेलफेयर सोसाइटी ने की अहम बैठक, समाजिक कामों के लिए हुई बात

मोगा: आज मोगा के नेचर पार्क में एक नूर वैलफेयर सोसाइटी (रजि:) की एहम बैठक रखी गई यह बैठक पंजाब प्रधान शंकर यादव की अध्यक्षता में रखी गई इस बैठक मे कई धार्मिक व सामाजिक कर्यो के लिए चर्चा की गई जिसमे बढ रही गर्मी को ध्यान में रखते हुए पशु पक्षियो के लिए जल सुविदऔ को लेकर मोगा जिले में सफाई अभयान चलाने के लिए तथा कुछ दिन पहले श्री श्री 1008महामंडलेश्रवर स्वामी सत्यानंद गिरी जी महाराज के द्वारा दिए गए बयान को लेकर चर्चा की गईं इस मौके पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए पंजाब अध्यक्ष शंकर यादव ने कहा कि स्वामी सत्यानंद गिरी जी महाराज द्वारा माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को खत लिखा गया था जिसमे सत्यानंद गिरी जी ने इंडियन आर्मी डॉक्टर सेहत कर्मचारी पुलिस-प्रशासन तथा सफ़ाई कर्मचारियो को प्रति 10वर्ष बाद पैंशन मुहैया कारवाने हेतू तथा इस कोरोना महामारी के चलते अगर कोई पुलिस अधिकारी सफाई कर्मचारी डॉक्टर तथा सेहत कर्मचारी इस महामारी के कारण अपनी जान गवा देता है तो उन्हे भी शहीद का दर्जा मिले 1 करोड रुपए तथा उन्के परिवार मे किसी सदस्य को सरकारी नौकरी मुहैया कारवाई जाएं स्वामी सत्यानंद गिरी जी महाराजा द्वारा चलाए गए अभियान में एक नूर वैलफेयर सोसाइटी रजि उन्के साथ है तथा उन्के साथ कदम से कदम मिलाकर चलेंगी ओर शंकर यादव ने कहा कि गर्मी बहुत बड़ गई है उन्होने जनता से आपिल की सभी अपने घरों की छतो पर पानी रखे आप के घरो के बाहर भी एक जल पात्र रखे ताकि पशु पक्षीयो को पीने के लिए जल उपलब्ध हो सके और अगर हो सके तो आपके घरो के बाहर से गुजरने वाले गौ धन को आप बाल्टी द्वारा पानी जरूर पिलाए इससे बड़ा पुण्य का काम कोई नहीं है इस मौके पर हाजिर जितेन अरोड़ा, रवि कुमार ,भव्य अरोड़ा, महिला मंडल अध्यक्ष रीमा रानी ,और टीम के सभी सदस्य उपस्थित थे