नीले कार्ड धारको को नहीं मिल रहा मुफ्त राशन लोगो ने खुराक सिवल सप्लाई दफ्तर घेरा

0

सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए नीले कार्ड धारक

पंजाब अप न्यूज़ :क्षेत्र के आस पास के नीले कार्ड धारक परेशान है क्योकि क्षेत्र के सेंकडो लोगो को इस बार सरकारी राशन की सुविधा नहीं मिल रही है रोजाना सेंकडो लोग खुराक सिवल सप्लाई दफ्तर में पहुँच सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे है कई लोगो ने आरोप लगाए है कि उन्हें दाल नहीं दी गयी और कई लोग आरोप लगा रहे है कि उनके परिवारों के सदस्यों के नाम भी कार्ड से काट दिए गए है और कई लोगो के कार्ड मशीन में शो ही नहीं हो रहे जिसकारण उन्हें विभाग राशन नहीं दे रहा। लोगो ने सरकार से पिछले 1 साल में कुराली के डिप्पुओं पर आयी गेंहू की जांच करने की मांग की है कि वह किन किन लोगो तक पहुंची है। गांव निहोलका निवासी सतविंदर सिंह ने कहा कि गांव वासियो के आधे कार्ड धारको को गेंहू नहीं मिला सरकार ने कहा था कि गेंहू फ्री है पर डिपू होल्डर परेशान कर रहे है कोई सुनवाई नहीं कार्ड धारको को गेंहू देने में परेशान किया जा रहा है। एक गांव निवासी ने कहा कि परिवार के 4 लोग है 2 को राशन दे दिया 2 को नहीं दिया । उन्हें कहा कि सभी कार्ड धारको को गेंहू मिलना चाहिए । जब वह कुराली में स्थित सिवल खुराक दफ्तर में जाते है तो वहां कोई नहीं मिलता।

नीले कार्ड धारको को नहीं मिल रहा मुफ्त राशन लोगो ने खुराक सिवल सप्लाई दफ्तर घेरा

एएफएसओ से गेंहू लेने के लिए उलझते हुए लोग।

अगर कोई वहां मिल जाये तो कोई सीधे मुँह बात नहीं करता। उन्हें कहा कि वह अब दफ्तरों के चककर मार मार कर परेशान हो चुके है उन्हे कहा कि क्षेत्र के लगभग 27 डिपुओं पर 3 मशीनों से कुछुए चाल में राशन बांटा जा रहा है उन्हें सरकार से मांग करते हुए कहा कि डिपुओं पर पिछले 1 साल में आये गेंहू,दाल की पूरी जाँच की जाये कि किसे कितना गेंहू मिला तांकि गरीब लोगो का हक मारने वाले अफसर सलाखों के पीछे पहुँच सके। जब इस बाबत एएफएसओ जगजीत कौर से बात कि तो पहले तो वह बातो को गोल गोल घूमती रही बाद में कहा कि मशीन में जिसका नाम है वह उसे गेंहू दे सकते है उसके इलावा किसी को गेंहू नहीं दिया गया उन्हें कहा कि हर वयक्ति को 3 किलो दाल भी दी जा रही है जो अरोप लगाये जा रहे झूठे है। उन्हें कहा कि काफी लोगो के कार्ड कट गए है वह सब से दुबारा आधार कार्ड ले रहे है उन आधार कार्डो के नंबरो को दुबारा से मशीन में डाल दिया जायेगा ।

जपनीत कौर को जन्मदिवस की मुबारकबाद
अरुण कुमार को शादी की सालगिरह मुबारक

 

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed