पंजाब पुलिस ने लूटपाट वाले ग्रह को किया काबू

शंकर यादव, लुधियाना जीटी रोड पर बनी हीरा बिल्डिंग के नजदीक टायर की दूकान पर काम करने वाली एक लड़की 9 जून को बेंक में 1 लाख 9 हजार की रकम जमा करवाने जा रही थी जब वेह इंडियन बेंक के नजदीक पहुची तो उसी दोरान लड़की के पीछे से आये दो मोटरसाइकल सवार युवक लड़की के हाथो से पेसो का लिफाफा छीन फरार हो गए वही दूकान के मुनीम ने मोटरसाइकल का नंबर पड़ लिया जिसकी शिकायत पुलिस को दी गयी पुलिस ने नंबर के आधार पर जाँच शुरू की और दोनों लुटेरो को पकड़ उनसे छीनी हुई 1 लाख 7 हजार की नगदी बरामद कर ली बरहाल पुलिस ने दोनों आरोपियों को मानयोग अदालत में पेश कर 15 जून तक रिमांड पर लिया है उक्त जानकारी प्रेस वार्ता के दोरान एसपी (डी) हरिंदर सिंह परमार और डीएसपी बलजिंदर सिंह भुल्लर ने दी पत्रकारों को जानकारी देते एसपी (डी) हरिंदर सिंह परमार और डीएसपी बलजिंदर सिंह भुल्लर ने बताया की 9 जून को टायरो की दूकान पर काम करने वाली लड़की यूको बेंक में पेसे जमा करवाने जा रही थी जब वेह इंडियन बेंक के नजदीक पहुची तो पीछे से मोटरसाइकल पर आये दो युवक जो मोने थे पेसो वाला लिफाफा छीन फरार हो गए लेकिन उसी दूकान का मुनीम जगदीश राये अपने किसी काम से बाजार जा रहा था उसने यह घटना होते हुए देखि और तुरंत उन लुटेरो के मोटरसाइकल का नंबर नोट कर लिया जिसके आधार पर पुलिस ने मामले को दो दिनों में ही हल करते हुए घटना को अंजाम देने वाले दोनों लुटेरो को 1 लाख 7 हजार की नगदी व दूकान के कुछ जरुरी कागजात के साथ हिरासत में ले लिया वही दोनों युवक मोगा जिले से सबंदित है और उनपर पहले कोई मामला दर्ज नहीं है