बीते दिन पुलिस पर फायरिंग करने वाले गुरविंदर सिंह की फरीदकोट में इलाज के दौरान हुई मौत

शंकर यादव, मोगा: गुरविंदर के लगी थी 6 गोलियां…….
बीते दिनी मोगा के खोसा पांडो में एक नोजवान द्वारा पुलिस पर फायरिंग की गयी थी पुलिस ने भी जवाबी हमला करते हुए उसपर गोलिया चलाई इस हमले में नोजवान के छे गोलिया लगी और वेह जख्मी हो गया जबकि इस हमले में पुलिस का एक जवान सहीद हो गया और दो की हालत गंभीर बताते हुए लुधियाना डीएमसी रेफर कर दिया गया था । वही आरोपी नोजवान को फरीदकोट के सरकारी हस्पताल में दाखिल करवाया गया था जहा आज उस शख्स की इलाज के दौरान मौत हो गई , जिसकी पुष्टि मोगा के डीएसपी बरजिंदर सिंह भुल्लर ने की ।
डीएसपी बरजिंदर सिंह ने बताया की जख्मी नोजवान को पहले मोगा के सिविल हस्पताल में लाया गया था जहा उसकी नाजुक हालत देखते हुए फरीदकोट रेफर कर दिया था जिसकी आज 3:15 बजे मौत हो गई डीएसपी ने बताया कि फायरिंग के दौरान गुरविंदर सिंह के 6 गोलियां लगी थी ।
वही फरीदकोट मेडिकल के सुपरडेन्ट डॉ राजीव जोशी मुताबिक उसे 9 जून को हस्पताल में लाया गया था जिसे छह गोलियां लगी हुई थी उसी दिन उसका ऑपरेशन किया गया था लेकिन आज उस्की मौत हो चुकी है और पुलिस को इस सबंन्धित जानकरी दे दी गई है और इसका पोस्टमार्टम करवाया जाएगा।