ऑल इंडिया हिंदू स्टूडेंट फेडरेशन की अहम बैठक

शंकर यादव ,आज जगराओं में मंगल गिरी डेरे में ऑल इंडिया हिंदू स्टूडंट फेडरेशन की अहम बैठक श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर स्वामी सत्यानंद गिरी महाराज की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में टीम के कार्यों को आगे बढ़ाने के लिए विचार विमर्श किया गया इस उपरांत अनत श्री विभूषित जगतगुरु पंचानंद गिरी महाराज के निर्देश अनुसार कुछ नई नियुक्तियां की गई जिसमें बल्जोध सिंह सिद्धू को उत्तर भारत प्रमुख, शंकर यादव को पंजाब चेयरमैन ,रवि कांत को जिला यूथ प्रधान मोगा शिवम यादव को जिला प्रधान मोगा नियुक्त किया गया और सिरोपा देकर सम्मानित किया इस मौके पर सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों ने तहे दिल से स्वामी सत्यानंद गिरी जी महाराज का धन्यवाद किया और कहा कि जो जिम्मेदारियां हमें गुरु जी की तरफ से सौंपी गई है वह तन देही निभाएंगे दिन रात टीम के लिए हमेशा खड़े रहेंगे जानकारी देते हुए श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर स्वामी सत्यानंद गिरी महाराज ने बताया कि पार्टी की तरफ से सामाजिक वह धार्मिक कार्य लगातार जारी हैं और पार्टी को मजबूत बनाने के लिए आज नियुक्तियां की गई उन्होंने कहा कि अनंत श्री विभूषित जगतगुरु पंचानंद गिरी महाराज के आशीर्वाद से आगे भी जारी रहेंगे