कुराली में 4 नए आये कोरोना के मरीज सीएमओ मोहाली ने किया कुराली का दौरा

सीएमओ मंजीत सिंह कोरोना पीडित परिवारो से अहम जानकारी लेते हुए।
पंजाब अप न्यूज़ : स्थानीय शहर में 4 नए कोरोना के मामले सामने आए है। इन मामलों के कारण पुलिस ने उनके मोहल्लों को सील कर दिया है प्राप्त जानकारी अनुसार इरफान खान (37),अलवीरा खान (14),फुरखान खान(33) बिजनौर यूपी से 11 तारीख को कुराली लोटे थे जिनका 11 तारीख को टेस्ट किया गया था इनकी रिपोर्ट कल देर शाम पोस्टिव आयी है। इसी तरह मॉडल टाउन निवासी राहुल महराष्ट्र बॉम्बे से कुराली लौटा था उसकी भी कोरोना रिपोर्ट पोस्टिव आई है। एसएमओ भूपिंदर सिंह ने बताया इन सभी को बनूड के ज्ञान सागर अस्पताल में दाखिल करवा दिया गया है।
सीएमओ मंजीत सिंह ने किया कुराली का दौरा
कुराली में कोरोना के मरीज आने के बाद सीएमओ मोहाली डॉ मंजीत सिंह ने क्षेत्र का दौरा किया एवं उन्होंने खुद कोरोना पीडित मरीजों के घर जाकर परिवार का हाल जाना उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार का मिशन फतेह करवाने के लिए सब लोगो को सरकारी आदेश मानने चाहिए।