प्रशासन ने मास्क न पहनने वाले लोगो के काटे चलान

रविंदर शर्मा व् खेतीबाडी अफसर गुरबचन सिंह चंडीगढ रोड पर लोगो के चलान काटते हुए।
पंजाब अप न्यूज़ : नगर कौंसिल के जेई रविंदर शर्मा एवं खेतीबाडी ब्लाक अफसर गुरबचन सिंह ने ट्रैफिक पुलिस इंचार्ज अवतार सिंह को साथ लेकर चंडीगढ रोड पर बिना मास्क पहने घूम रहे एवं दुकानदारों के चलान काटे। इस मौके 6 लोगो के चलान किये गए जेई रविंदर शर्मा व् गुरबचन सिंह ने बताया कि वह काफी समय से लोगो को मास्क डालने सवंधी जागरूक कर रहे थे तांकि कोरोना जैसी बीमारी से बचा जा सके। उन्हें कहा कि कुछ लोग सरकार के आदेशों की उलंघना कर रहे थे जिसकारण बिना मास्क घूम रहे एवं काम कर रहे लोगो के चलान काटे गए उन्होंने कहा कि यह मुहिम आगे भी जारी रहेगी और जो बिना मास्क घूमता दिखाई दिया उसके चलान किये जायेंगे।