मोगा शहर में दिन-ब-दिन बढ़ रही है चोरियां

संकर यादव मोगा : मोगा में चोरियों का मामला लगातार बढ़ता जा रहा है आज मेन बाजार नजदीक सरकारी हॉस्पिटल के बाहर एक युवक अपनी मोटरसाइकिल खड़ी करके लॉक लगाकर वह कुछ सामान लाने प्रीत मेडिकल के अंदर गया जब कुछ देर के बाद वह वापस मेडिकल से बाहर आया तो उसने देखा कि वहां उसका बाइक नहीं था उसने अपना बाइक को बहुत खोजने की कोशिश की मगर उसका बाइक नहीं मिला जिसकी खबर उसने सिटी साउथ टू थाने में एफ आई आर दर्ज करा दी है पत्रकारों से बातचीत करते हुए युवक ने बताया कि मैं यहां पर कुछ जरूरी दवाइयां लेने आया तो और मैं अपना बाइक लॉक लगाकर मेडिकल के अंदर गया था। दवाइयां लेकर जब मैं वापस आया था मेरा बाइक वहां पर नहीं थी मैंने अपने बाइक को आसपास ढूंढा मगर बाई का कुछ पता नहीं चला मैंने प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है। और मुझे पूर्ण विश्वास है कि प्रशासन मेरी मदद जरूर करोगे