बटाला के डी एस पी डा बालकृष्ण सिंगला बने एस पी, पंजाब डी,जी,पी, दिनकर गुप्ता का किया धन्यवाद

बटाला दमनपाल सिंह : पंजाब पुलिस की और से कुछ डी एस पी को तरक्की दी गयी है जिसमे बटाला के डी,एस,पी, डा बालकृष्ण सिंगला का नाम भी शामिल है। नवनियुक्त एस,पी बीके सिंगला ने कहा कि वह अपनी प्रमोशन को लेकर पंजाब डी,जी,पी, दिनकर गुप्ता का तह दिल से धन्यवाद करते है । एस,पी सिंगला ने कहा कि उनका मुख्य लक्ष्य ही समाज के लोगों को इंसाफ दिलाना है।