बजरंगदल हिन्दोस्तान ने की एक हांगामी मीटिंग एसएचओ को सस्पेंड ना किया तो करेगे प्रदर्शन-जे.के.चंगरा खालिस्तान सोच वालो पर सरकार करे कारवाई-हितेश भारद्वाज

बटाला 29 जून (दमन पाल सिंह) आज बटाला कल्ब मे बजरंगदल हिन्दोस्तान की और से एक मीटिंग की गई।जिस की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष राजीव मिंटू ने की जिसमें विशेष तौर पर पहुचे राष्टृीय अध्यक्ष जे.के.चंगरा,राष्टृीय कार्यकरनी अध्यक्ष हितेश भारद्वाज,राष्टृीय सचिव कुलदीप सोनी,पंजाब अध्यक्ष विवेक अरोडा,पंजाब संगठन मंत्री अश्वनी शर्मा,माझा जौन अध्यक्ष गगन प्लाजा और सभी जिलो से आये आहुदेदार इस मौके पर बोलते हुए राष्टृीय अध्यक्ष ने कहा की हमारी एसएसपी बटाला से बात हुई है कि जो हमारे माझा जौन के अध्यक्ष के परिवार को एसएचओ सिटी परमजीत सिंह ने गाली गलोच और गोली मारने की धमकी दी है।इस पर एसएसपी साहिब ने हमे आश्वासन दिया है की इंक्वायरी करके जो कारवाई बनती होगी की जाएगी।अगर पुलिस ने दस दिन के अंदर इंक्वायरी करके संस्पैड नही किया तो हम धरना और प्रदर्शन करेगे।इस मौके पर कार्यकरनी अध्यक्ष हितेश भारद्वाज ने कहा की कई खालस्तानी ताकते हिन्दु सिख एकता को तोडने मे लगी हुई है।वो हम किसी कीमत पर कामयाब नही होने देगे।खालस्तानी सोच रखने वाले अवतार सिंह पन्नु जो देश से बाहर रह कर पंजाब का माहौल ख़राब कर रहे है।मै सरकार से अपील करता हु की ऐसी खालस्तानी सोच रखने वालो पर सख्त कारवाई की जाए।वहीं सिटी थाने के जिस पुलिस अधिकारी पर वरिष्ठ भाजपा नेता ने आरोप लगाए हैं, उनका कहना है कि उन्होंने न तो किसी को गोली मारने की धमकी दी और न ही किसी को इस मामले में अश्लील गालियां ही निकाली। मोहल्ले के गेट का विवाद था, चाभी मोहल्ले वालों को फिलहाल सौंप दी गई है। किसी कांग्रेसी नेता के कहने पर नहीं बल्कि करोना काल में सरकारी आदेशों का पालन न करने पर ही इन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है