बटाला में भाजपा को मिला बल, पूर्व इंस्पेक्टर सहित 50 लोग हुए भाजपा में शामिल, बटाला में भाजपा की मजबूती के लिए दिन रात मेहनत करेगे, भाजपा अपने वर्करों के साथ चटटान की तरह खड़ी- जिला प्रधान राकेश भाटिया

बटाला 18 जुलाई दमन पाल सिंह: भाजपा के जिला प्रधान राकेश भाटिया व जिला महामंत्री हीरा वालिया द्वारा दशमेश नगर के लोगों की सम्स्याए उनके घरों में जाकर सुनकर उन समस्याओं का हल करवाने का आश्वासन दिलाया गया । इस दौरान दशमेश नगर व आसपास के इलाके के करीब 50 परिवार भाजपा में शामिल हुए । जिला प्रधान राकेश भाटिया ने बताया कि काफी समय पहले पूर्व इंस्पेक्टर महंगा सिंह व दशमेश नगर के लोगों के साथ पार्टी नीतियों को लेकर मीटिंग हुई थी। भाटिया ने कहा कि पूर्व इंस्पेक्टर महंगा सिंह सहित 50 परिवार भाजपा में शामिल हुए है। भाटिया ने कहा कि करोना मुक्ति के बाद दशमेश नगर में एक कार्यक्रम करवाया जाएगा। इसीलिए उनके द्वारा पार्टी में शामिल होने वाले लोगों के घरों में जाकर उन्हे सिरोपा डालकर भाजपा में शामिल किया गया है । भाजपा जिला प्रधान राकेश भाटिया व हीरा वालिया ने पूर्व इंस्पेक्टर महंगा सिंह , सबरजीत सिंह , अमनदीप, प्रदीप , हरजीत सिंह , को सिरोपा डालकर भाजपा में शामिल किया गया।