ओ , एफ, बीजेपी ऑस्ट्रेलिया के वीडियो कान्फ्रेसिंग कार्यक्रम में भाजपा राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने मोदी सरकार की उपलब्धियों से कार्यकर्ताओं को करवाया अवगत

बटाला 22 जुलाई ( दमन पाल सिंह
ओवरसीज फ्रेंड्स ऑफ़ बीजेपी ऑस्ट्रेलिया अध्यक्ष जय शाह द्वारा एक वीडियो कान्फ्रेसिंग कार्यक्रम को अयोजन किया गया । इस वीडियो में केंद्रीय ऑफ बीजेपी टीम के यूएस पदाधिकारी डॉ अश्वनी जौहर, आस्ट्रेलिया के संयोजक और केंद्रीय टीम के डॉ सचिन दहिया ,ऑस्ट्रेलिया के महासचिव राहुल जेठी , चंद्र मोहन शर्मा सहित अन्य लोगों ने भाग लिया । कार्यक्रम में मुख्यअतिथि के तौर से भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने शिरकत की । संबोधित करते हुए भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने अपने 55 मिन्ट के भाषण में मोदी सरकार की लोकहितैषी फैसलों के बारे में कार्यकर्ताओं को अवगत करवाया। संबित पात्रा ने कहा कि भारत में सदीयों से लटके हुए कई मुद्दों का मोदी सरकार ने पिछले एक साल में हल किया है। उन्होने ने बताया कि इस दौरान धारा 370 को खत्म करने, सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद राम मंदिर के निर्माण और CAA को लागू करने और ट्रिपल तलाक को खत्म करने सहित कई कार्य किए हैं । पात्रा ने कहा कि मोदी सरकार द्वारा लिए जा रहे फैसलों से देश उन्नति की और जा रहा है । उन्होने ने कहा कि देश की उन्नति के लिए कई और भी बलिदान देने पड़ेगे। इस दौरान ऑफ बीजेपी के पदाधिकारियों ने कहा कि वह मुख्यअतिथि संबित पात्रा का धन्यवाद करते है। जिनके द्वारा उन्हे उनके देश की उन्नति के लिए लिए गए फैसलों के बारे में बताया गया है। पदाधिकारियों ने कहा कि भाजपा पूरे विश्व में उच्च स्तर पर पहुंचे । इसके लिए उनकी ऑफ बीजेपी दिन रात मेहनत करेगी।