सीनियर सेकंडरी स्कूल जोड़ा फाटक बाहरवीं कक्षा का परिणाम शत प्रतिशत रहा

मनविंदर सिंह विक्की, अमृतसर साहिब: मॉडर्न जगत ज्योति सीनियर सेकंडरी स्कूल जोड़ा फाटक बाहरवीं कक्षा का परिणाम शत प्रतिशत रहा।स्कूल के होनहार विद्यार्थी साहिल राजपूत, सुशेन जोली ने 96% अंक प्राप्त कर पहला स्थान, कृष्णा महाजन ने 92% अंक प्राप्त कर दूसरा, मानव ने 91% अंक प्राप्त कर तीसरा स्थान प्राप्त कर स्कूल का वह अपने अभिभावकों का नाम रोशन किया। इसके अतिरिक्त वरुण 88%, नंदिनी 88%, राहुल मरवाहा 88%, पारस खुल्लर 80% , प्रिंस शर्मा 86%, पायल 85% , मोहित महाजन 85%, आकाशदीप 84%, ईशान राणा 84%, काजल 84%, कृष्णा शर्मा 84%, कृष्णा शर्मा 84%, मोहित रावत 84%, रितिक 84%, राहुल ठाकुर 83%, रक्षित मेहरा 83%, लवराज सिंह 83%, प्रिंस कुमार 83%, हर्षित सिंह 83%, शायना राणा 82%, नितिन महाजन 82%, शाम सुंदर 82%, विशाल महाजन 82%, मानव 81%, शिवम भास्कर 81%, शुभम 81% अंक प्राप्त कर शानदार सफलता प्राप्त की। बच्चों ने इस कठिन समय में भी स्कूल द्वारा प्राप्त अपने संस्कारों से प्रेरणा लेते हुए। इस विकट स्थिति में भी मास्क बांटे और अपनी सफलता का आनंद लिया। विद्यार्थियों को स्कूल के डायरेक्टर रमा पुरी, प्रिंसिपल सुमित पुरी ,रितु पुरी ने भविष्य में और अधिक सफलता प्राप्त करने का आशीर्वाद दिया व मुंह मीठा किया। इस अवसर पर हरजिंदर कौर , मोनिका, लखविंदर, दीपक, सौरभ, मोहित, मीरा व अन्य अध्यापक गण उपस्थित थे।