केंद्र सरकार द्वारा पास किए ऑर्डिनेंस के खिलाफ किसानों ने पूर्व कृषि मंत्री की कोठी के आगे दिया धरना

संकर यादव मोगा: किरती किसान यूनियन, भारतीय किसान यूनियन क्रांतिकारी व किसान सभा की ओर से नई अनाज मंडी से पूर्व कृषि मंत्री जत्थेदार तोता सिंह की कोठी तक ट्रैक्टर मार्च निकालकर केंद्र की मोदी सरकार द्वारा पास किए किसान विरोधी ऑर्डिनेंस रद्द करने की मांग की गई। पूर्व कृषि मंत्री जत्थेदार तोता सिंह की कोठी के बाहर किसानों द्वारा लगाए धरने को संबोधित करते निर्भय सिंह डुडीके, गुरदीप सिंह वेरोके व सूरत सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा जो किसान विरोधी ऑर्डिनेंस पास किए गए हैं उसको लेकर पूरे राज्य के किसानों में रोष है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा पास किए ऑर्डिनेंस से किसानों की फसलें निजी कंपनियां खरीदेगी। जिससे उनको उनकी फसलों का सही भाव नहीं मिलेगा। आज किसान पहले ही आर्थिक रूप से कमजोर हो चुका है व कर्जे में दबकर खुदकुशिया कर रहा है। ऐसे में केंद्र सरकार ने किसानों को राहत देने की जगह उन पर और आर्थिक बोझ डाल दिया है।उन्होंने कहा कि जब तक सरकार द्वारा यह पास किए ऑर्डिनेंस रद्द नहीं किए जाते तब तक पूरे राज्य में किसानों द्वारा प्रदर्शन जारी रहेंगे। उन्होंने कहा कि पेट्रोल व डीजल की बढ़ी कीमतों से ट्रांसपोर्ट महंगी हो गई है। देश में महंगाई की दर घटने की जगह और बढ़ गई है। आज कोविड-19 के कारण सरकार द्वारा लगाए कर्फ्यू से सभी कारोबार ठप हो गए हैं। ऐसे में सरकार लोगों को राहत देने की जगह महंगाई को बढ़ावा दे रही है।उंन्होने कहा कि केंद्र में अकाली दल की भाईवाल बीजेपी की सरकार है। अकाली दल के अध्यक्ष खुद केंद्र सरकार से बातचीत करके पास किए ऑर्डिनेंस को रद करवाकर किसान हितेषी होने का सबूत दे। इस अवसर पर प्रगट सिंह, नछत्तर सिंह, मुख्तयार सिंह, चमकौर सिंह भी उपस्थित थे।