विधायक डा. हरजोत कमल व कमिश्नर अनीता दर्शी ने स्ट्रीट वैंडर्ज योजना के तहत रेहड़ी फड़ी वालों को वितरित किए कर्जा सर्टिफिकेट

संकर यादव मोगा : विधायक डा. हरजोत कमल व नगर निगम की कमिश्नर अनीता दर्शी ने आज स्टेट स्ट्रीट वैंडर्ज योजना के तहत नगर निगम मोगा से प्रमाणित स्ट्रीट वैंडर्ज (रेहड़ी फड़ी वालों को) अपने कामकाज को सुचारु ढंग से चलाने के लिए आसान किश्तों में अदा करने वाले 10 हजार रुपए के लोन के मंजूरी सर्टिफिकेट वितति किए। जिसके चलते उनके खातों में ही आज ही 10-10 हजार रुपए डाल दिए गए है। इस मौके पर कर्जे के सर्टिफिकेट वितरित करते विधायक डा. हरजोत कमल ने कहा कि बेशक समूचे देश में कोरोना माहमारी कारण गरीब लोगों को जीने के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है। लेकिन पंजाब में कैप्टन अमरिंदर सिंह की अगुवाई के चलते पहले घर-घर राशन पहुंचाय गया। उन्होने कहा कि नगर निगम मोगा द्वारा स्ट्रीट वैंडर्ज एक्ट 2014 के तहत करवाए गए सर्वे में रजिस्टर्ड स्ट्रीट वैंडर्ज को लोन देने के लिए स्टेट बैंक इंडिया की नगर निगम ब्रांच में आवेदन करने की शुरूआत की गई थी। जिस तहत आज पांच लाभार्थियों के खातों में 10-10 हजार रुपए डाल दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि लोन धारकों को यह लोन लेने के लिए कोई अतिरिक्त चार्ज बैंक को नहीं देना पड़ेगा तथा बैंक द्वार लोन की राशि सीधी खाते में भेजी जाएगी। विधायक ने कहा कि लोन के लिए आवेदनकर्ता स्टेट बैंक इंडिया समेत किसी भी बैंक में आवेदन कर सकता है। उन्होंने कहा कि स्ट्रीट वैंडर ने लोन लेना है उसका मोबाइल नंबर बैंक खाते से लिंक होना जरूरी है। इसके अलावा नगर निगम लाइब्रेरी के कमरा नंबर-7 में रेहड़ी फड़ी वाले संपर्क करके रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। उन्होंने कहा कि नगर निगम दफ्तर से वैंडिंग सर्टिफिकेट प्राप्त करने उपरांत बैंकों में आवेदन करने वाले लाभार्थी के खाते में 10 हजार की राशि आ जाएगी। जिससे वह अपने कामकाज को सुचारु रूप में चला सकते है। उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक योग्य लाभार्थी इस योजना का लाभ लें। इस मौके पर विधायक डा. हरजोत कमल व कमिश्नर अनीता दर्शी ने लाभार्थी अजय कुमार, अनिल कुमार, विजय कुमार, महेन्द्र, गुरी आदि पांच लाभार्थियों को लोन सर्टिफिकेट दिए। इस मौके पर निगरान इंजीनियर राजेन्द्र चोपड़ा, स्टेट बैंक के मैनेजर पवन कुमार मट्टू, इंस्पैक्टर राजेन्द्र नंदा, पी.ए गुरचरण सिंह मस्ताना व लोकेश कुमार आदि उपस्थित थे