बजरंगदल हिन्दूसतान की और से अयोध्या में श्री रामचन्द्र के मंदिर के निर्माण पर हवन यज्ञ करवाया गया

बटाला 05 अगस्त (दमन बाजवा)
बजरंगदल हिन्दूसतान जिला बटाला के जिला अध्यक्ष राजीव मिंटू और पंजाब उपाध्यक्ष गगन प्लाजा की और से अयोध्या में श्री रामचन्द्र के मंदिर निर्माण पर हवन यज्ञ करवाया गया। इस मौके पर गगन प्लाजा और राजीव मिंटू ने कहा कि पिछले काफी लंबे समय के संघर्ष के बाद अयोध्या में श्री राम मंदिर का निर्माण होने पर पुरे देश में खुशी की लहर है। इस मौके पंजाब के उपाध्यक्ष गगन प्लाजा और जिला अध्यक्ष राजीव मिंटू ने अपने कार्यकर्ताओं समेत शहर वासियों को श्री राम मंदिर के निर्माण की खुशी में बधाई दी। इस मौके पर जंगशेर, आकाशदीप, गुरजंट,जगदीप, शम्मी कपूर, राकेश सेठ, आदि।