पंजाब में नशा तस्करी के खिलाफ भाजपा युवा मोर्चा ने विधायक बलविंदर सिंह लाडी की कोठी का किया घेराव

बटाला। 7 अगस्त दमन पाल सिंह
भाजयुमों के जिलाध्यक्ष पारस बांबा की अध्यक्षता में वर्करों ने कांग्रेसी विधायक बलविंदर सिंह लाडी की कोठी का घेराव कर कैप्टन सरकार के खिलाफ रोष प्रदर्शन किया । इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ नेता विनोद शर्मा ने शिरकत की। भाजयुमों के काफिले को पंजाब पुलिस ने विधायक बलविंदर सिंह लाडी कोठी से कुछ दूरी पर ही बेरिकेड्स लगाकर रोक दिया गया। भाजपाईयों ने एक घंटा रोड़ पर कैप्टन सरकार मुरदाबाद के नारे लगाकर धरना प्रदर्शन किया गया। जिलाध्यक्ष पारस बांबा ने कहा कि कैप्टन सरकार के कार्यकाल में शराब माफिया जहरीली शराब का बेखौफ होकर गोरखधंधा चला रहे है। भाजपा किसी भी कीमत पर नशा तस्करी को पंजाब में नही चलने देगी। इस अवसर पर गोमसी, आशु, बावा , पुनीत , दिपांशु , भारत , मनोज शर्मा व अन्य मौजूद थे।