एसएचओ सिटी मनोज शर्मा का शहर के विभिन्न् संगठनों के पदाधिकारियों ने केक काटकर जन्मदिन मनाया

बटाला।12 अक्टूबर (दमन पाल सिंह )
बटाला सिटी एसएचओ मनोज शर्मा का शहर के विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों ने केक काटकर जन्मदिन मनाया। इस अवसर पर मुख्यअतिथि के तौर से डीएसपी सिटी परविंदर कौर व दैनिक भास्कर पंजाब फाइनेंस हैड संजय गुप्ता पहुंचे। यहां पर शिव सेना समाजवादी के जिलाध्यक्ष विजय प्रभाकर , जर्नलिस्ट एसोसिऐशन के जिलाध्यक्ष अजाद शर्मा , पंजाब केसरी के वरिष्ठ पत्रकार व जिला प्रभारी साहिल महाजन , आटो मोबाईल एसोसिऐशन व शिव सेना नेता बिटू यादव, विजय भाटिया , प्रदीप तेतरी, राकेश शर्मा रीडर , अशोक शर्मा , मनप्रीत सिंह , बलजीत सिंह , दिलबाग सिंह , मदन लाल व अन्य मौजूद थे।