भगवान वाल्मीकि मंदिर अचली गेट में 31 अक्टूबर को भजनऔर धार्मिक सवालों का होगा मुकाबला

बटाला 29 अक्टूबर (दमन बाजवा)
भगवान वाल्मीकि मंदिर अचली गेट के प्रधान दीपक भट्टी व वरिष्ठ पदाधिकारी राकेश भट्टी , शक्ति भट्टी, गिरेश भट्टी ने बताया कि भगवान वाल्मीकि प्रकाश उत्सव को लेकर मंदिर कमेटी की तरफ से 31 अक्टूबर को मंदिर में भजनों व प्रश्न प्रतियोगिता के कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा भगवान वाल्मीकि का गुणगान समाज के प्रसिद्व गायक कुमार सोनू , गायक राहुल भट्टी, रोहन भट्टी , मास्टर प्रिंस अपनी मधुर से अवाज से भगवान के भजनों से संगतों को निहाल करेगे। कोविड 19 के मद्देनजर रखते हुए इस बार अचली गेट मोहल्ले के लोगों को कार्यक्रम में पहुंचने की अपील की जाती है । कार्यक्रम में सामूहिक नितनेम भी करवाया जाएगा। यहां विजय भट्टी, अनिल , नथा मल्ल, शैनू, राजेश व अन्य मौजूद थे।