एसएसपी बटाला हुए भगवान वाल्मीक मन्दिर में नतमस्तक

0

बटाला 1 नवंबर (दमन बाजवा)
मुक्ति माला के पाठ मे एसएसपी बटाला रशपाल सिंह जी भी मौजूद थे। हमारे लिए यह बहुत ही सौभाग्य की बात है। अभी तक जितने भी बटाला में एसएसपी आए है। कोई भी वाल्मीक समाज के मंदिरों में प्रकट उत्सव के दिन नतमस्तक होने नहीं आए। एसएसपी साहब ने अपने भाषण में बहुत ही बढ़िया बातों का ज्ञान बच्चों को दिया शिक्षा के संबंध में पढ़ो लिखो और आगे बढ़ो नशे से दूर रहना और माता-पिता की सेवा करना अच्छे कामों में सहयोग करना और पढ़ लिख कर अपने समाज को और आगे बढ़ाओ भगवान वाल्मीकि मंदिर कमेटी अच्ली गेट द्वारा एसएसपी साहब को सम्मानित किया गया। और बहुत ही संख्या में मोहल्ला निवासी भगवान वाल्मीकि मंदिर में नतमस्तक होने आए और छोटे छोटे बच्चों ने धार्मिक कविता और देशभक्ति कविता बच्चों द्वारा मंच पर आकर बोली गई। इस मौके पर राकेश भट्टी़, गिरीश भट्टी, दीपक भट्टी, शक्ति भट्टी,मदनलाल,अमन भट्टी,विजय भट्टी,शम्मी भट्टी,अनिल भट्टी, विजय, राजेश आदि हाजिर थे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed