बजरंगदल हिंदुस्तान द्वारा मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम बटाला को दिया मांग पत्र

*श्री राम का पुतला दहन करने वालों पर हो बेअदबी करने वाले कानून के अंतर्गत धारा 302 के तहत कार्यवाही : गगन प्लाजा
*यदि जल्द हमारी जायज मांगे ना मानी गई तो बजरंगदल हिंदुस्तान तमाम हिंदू समाज को साथ लेकर सड़कों पर उतरेगा : राजीव मिंटू
बटाला 9 नवंबर (दमन बाजवा)
आज बजरंगदल हिंदुस्तान की बटाला इकाई द्वारा राष्ट्रीय अध्यक्ष हितेश भारद्वाज के दिशा निर्देश पर मुख्यमंत्री पंजाब के नाम प्रदेश भर में जिला स्तरीय मांग पत्र दिए गए। इसी कड़ी के तहत चेयरमैन गगन प्लाजा के नेतृत्व में मुख्यमंत्री पंजाब के नाम एसडीएम बटाला के रीडर सुन्दर शर्मा को एक मांग पत्र दिया गया। जिसमें उन्होंने कहा की पंजाब में हिन्दू धर्म के लोग अल्पसंख्यक हैं। जिस कारण पंजाब में हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। राज्य के अमृतसर जिला के गांव मानावाला में कुछ कट्टरपंथियों द्वारा जानबूझ कर दिनांक 25-11-2020, दशहरा वाले दिन हिंदुओं के आराध्य भगवान श्री राम का पुतला दहन किया गया था। जिससे हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को काफी ठेस पहुंची है। जिस पर पंजाब पुलिस द्वारा अमृतसर जिला के लोपोके थाना में दिनांक 27-10-2020 को 295A, 298, 66A धाराएं लगाकर 0323 न. मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू की गई है। यह हम हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं का मामला है, हम इस कार्यवाही से संतुष्ट नहीं हैं । हम चाहते हैं कि वायरल वीडियो में नजर आ रहे बाकी सभी लगभग 40 दोषियों और उनकी मानसिकता तैयार करने वाले षड्यंत्रकारियों को जल्द गिरफ्तार किया जाए, इन सभी दोषियों पर पंजाब सरकार द्वारा बनाए गए धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने और धार्मिक प्रतीकों की बेअदबी करने वाले कानून के अंतर्गत धारा 302 लगाकर केस दर्ज किया जाए, पंजाब का माहौल खराब करने के लिए पंजाब में हिंदू धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का षड्यंत्र रचने वालों का पता लगाने के लिए S.I.T. का गठन हो, दोषियों को फास्ट ट्रैक कोर्ट चलाकर हिंदू धार्मिक भावनाओं को ध्यान में रखते हुए जल्द से जल्द सजा दिलवाई जाए। जिला अध्यक्ष राजीव मिंटू ने चेतावनी देते हुए कहा यदि जल्द हमारी जायज मांगे ना मानी गई तो बजरंगदल हिंदुस्तान तमाम हिंदू समाज को साथ लेकर सड़कों पर उतरेगा जिसकी सारी जिम्मेदारी पंजाब सरकार की होगी। इस मौके अरूण कुमार, नरेश कुमार, अरूण भिखन, पिंटू, लक्की, अभी, हरजोत सिंह, सोनू प्रधान आदि मौजूद थे।