भगवान वाल्मीकि जयंती को समर्पित दूसरा फ्री मेडिकल कैंप लगाया गया

बटाला 9 नवंबर (दमन पाल सिंह) अचली गेट भगवान वाल्मीकि मंदिर में लव कुश सेना माजा जॉन प्रधान एवं जिला महासचिव युवा कांग्रेस गुरदासपुर समीर मट्टू की अध्यक्षता में लगाया गया जिसमें 200 से अधिक लोगों का चेकअप किया गया और मुफ्त दवाइयां बांटी गई इस कैंप में सरदार केपी पहाड़ा जी महासचिव युवा कांग्रेस पंजाब#PYC मुख्य रूप से पहुंचे और जिला शिकायत कमेटी मेंबर गौतम सेठ गुड्डू जी और सीनियर कांग्रेसी नेता सुख तेजा जी ने भगवान वाल्मीकि जी की ज्योत प्रचंड करके की इस कैंप की शुरुआत और उनके साथ समूची कांग्रेस लीडरशिप, सचिव युवा कांग्रेस पंजाब#PYC जसकरण जी, सीनियर कांग्रेसी पार्षद सुनील सरीन, युवा कांग्रेस बटाला#AYC के प्रधान प्रभजोत जी ,उपाध्यक्ष नितिन भाटिया जी, यूथ कांग्रेस जालंधर के प्रधान दीपक खोसला जी, महंत गगन पराशर जी काली द्वारा वाले, महंत मनप्रीत बेदी जी,भगवान वाल्मीकि आश्रम ट्रस्ट प्रधान रजत लूथरा, इंकलाब सभा प्रधान जगजोत संधू जी,सेफ ह्यूमन सोसाइटी प्रधान लकी शर्मा जी,सिविल डिफेंस से हरबक्श सिंह जी, और लव कुश सेना पंजाब की पूरी टीम मौजूद थी कैंप में आए हुए सभी मेहमान गणों को लव कुश सेना पंजाब प्रधान संजीत दैत्य जी द्वारा सम्मानित किया और लव कुश सेना माजा जॉन की टीम द्वारा मरीजों की सेवा की गई और कैंप में आए हुए जरूरतमंद लोगों को मुफ्त दवाइयां बांटी गई और 200 से अधिक लोगों का चेकअप किया