इंडियन अप्सरा लिटिल एंजेल्स सीनियर 2023 के विनर रहे कनिका, यादवी नंदा और जीनत!

0

इंडियन अप्सरा लिटिल एंजेल्स सीनियर 2023 के विनर रहे कनिका, यादवी नंदा और जीनत! एन ए कल्चरल सोसायटी आयोजित इंडियन अप्सरा एक यूनिक फैशन शो जिसमें सिर्फ भारतीय परिधानों को प्रमोट किया गया !
सभी कंटेस्टेंट , मिसेज, मिस एंड बच्चों ने भारतीय परिधान पहनकर स्टेज पर वॉक फॉर चैरिटी में भाग लिया।
इस कार्यक्रम की चीफ गेस्ट रही,सारा जुनेजा दिविसा हर्बल की कोफाउंडर हैं। सेलिब्रिटी गैस्ट गुलशन ग्रोवर और संजीव जुनेजा ने सभी कंटेस्टेंट की हौसला अफजाई की विशेष आशीर्वाद देने पहुंची उषा जुनेजा ! इस कार्यक्रम के गेस्ट ऑफ ऑनर रहे मशहूर टीवी और फिल्म कलाकार रंजीत शर्मा,
जिन्होंने सीरियल उडारियाँ और नमस्ते लंदन में काम किया है ।गुलशन ग्रोवर ने एन ए कल्चरल सोसायटी की फाउंडर प्रेसिडेंट निखार को बहुत-बधाई दी! सारा जुनेजा ने सोसायटी को सहयोग देने का आश्वासन दिया! निखार अनंत मिड्ढा की कोरियोग्राफी ने सभी को अचंभित कर दिया! वॉक फॉर चैरिटी करती महिलाओं के बीच में निखार का नृत्य चार चांद लगा रहा था! किड्स जूनियर और सीनियर कैटेगरी के बच्चों ने तो अनोखी कला का प्रदर्शन दिया !मिस कैटेगरी में टैलेंट राउंड देखते ही बन रहा था! किसी ने कविता सुनाई किसी ने गाना गाया और किसी ने नृत्य किया और कुछ ने तो तो फिल्मी डायलॉग से लोगों को आश्चर्यचकित कर दिया !
इंडियन अप्सरा मिसेज में ज्योति खन्ना रही विनर, आस्था संधीर रही दूसरे स्थान पर अनीता रानी ने किया तीसरा स्थान अपने नाम!
मिस कैटेगरी में रिद्धि बेशत ने जीता पहला स्थान !यशस्वी शर्मा रही दूसरे स्थान पर, कशिश कटियाल ने तीसरे स्थान पर कब्ज किया!किड्स सीनियर कैटेगरी में कनिका यादवी नंदा और जन्नत,रहे विजेता ! जूनियर कैटेगरी में समायरा चौहान, गर्विन यादवऔर मिश्का रहे विजेता! कंपटीशन के ज्यूरी मेंबर रहे सुषमा जोशी, प्रियंका भारद्वाजऔर शिवि महाजन,
सोसाइटी को सपोर्ट करने के लिए पहुंचे क्राउन होल्डर सुपरना बर्मन, क्रॉउन होल्डर शैली तनेजा, pक्रॉउन होल्डर अनीता मिड्ढा. फॉर चैरिटी का हिस्सा बने डॉक्टर रिचा रंजन ,दीपिका बाहरी , डॉक्टर रोमिका वडेरा ,रूप शिखा, डॉक्टर प्रतिभा ,नीलम रानी ,किरण झंडू ,डॉ शिखा शारदा ,डॉक्टर संतोष शर्मा, सोनीमां सत्य ,डिंपल खन्ना, सीमा सिंगला, लवली,मंजू चिंदे , गरिमा खूंगर ,वीना धीर, सतिंदर कौर ,पिंकी भाटिया ,मीनू कौशल ,अमिता गोयल ,प्रियंका अरोड़ा ,वर्षा शनवारा, पुनुमंगला, रेनू वर्मा ,नीलम ,रोजी कटियाल, मंजू मल्होत्रा ,शशि बंसल, मीनू कौशल, बिंदु गुप्ता ,ईशा थरेजा, रितु गोयल,मोनिका गुप्ता मंजू ,सुलभा,फाउंडर प्रेसिडेंट निखार आनंद मिड्डा ने सभी वॉक फॉर चैरिटी सदस्यों का तहे दिल से धन्यवाद किया!

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed